2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू राजीव गांधी नगर में चल रहा हुक्का पार्लर

कोटा. हॉस्टल व्यवसाय पर आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर रविवार को पुरुषार्थ भवन में कोटा हॉस्टल्स एसोसिएशन की बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 14, 2016

हॉस्टल व्यवसाय पर आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर रविवार को पुरुषार्थ भवन में कोटा हॉस्टल्स एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें राजीव गांधी नगर, इंद्र विहार, विज्ञान नगर, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक होस्टल व्यवसायियों ने भाग लिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि विद्युत निगम ने हॉस्टल की बिजली घरेलु से अघरेलु करने के लिए दोबारा नोटिस देना शुरू कर दिया है। मुद्रांकन एवं पंजीयन विभाग ने मनमानी तरीके से राजीव गांधी नगर में प्लॉट खरीदने वालों को कमर्शिलय रजिस्ट्री कराने के नोटिसी जारी किए हैं, जो गलत है। इन सब परिस्थितियों ने निपटने के लिए सभी हॉस्टल व्यवसायियों को एकजुट होना होगा।

महासचिव नवीन मित्तल ने कहा कि प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी न्यू राजीव गांधी नगर में अवैध रूप से हुक्का पार्लर संचालित हो रहे हैं। जगह-जगह पर अतिक्रमण हो रहे हैं। इन्हें हटाने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।