17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 200 रुपए में मिलेगा मकान

गरीबों को बड़ी सौगात

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में 200 रुपए में मिलेगा मकान

राजस्थान में 200 रुपए में मिलेगा मकान

जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं के खाली पड़े बहुमंजिला आवास (भूतल + तीन मंजिला) को किराए पर देने की तैयारी तेज कर दी है। ऐसे आवास ईडब्ल्यूएस वर्ग को 200 रुपए और एलआईजी को 300 रुपए प्रति माह किराए पर दिए जा सकेंगे।

इस संबंध में गुरुवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। ऐसे आवास स्थानीय निकायों के माध्यम से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। यदि आवंटी 10 वर्ष तक उसी आवास में रहता है और वह आवासलागत की बाकी राशि जमा कराता है तो उसे मालिकाना हक भी दे दिया जाएगा। सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधा देने की जिममेदारी निकाय की होगी।

यहां आवास उपलब्ध
1. जयपुर शहर...
-आनन्दलोक- 529
-स्वप्नलोक- 588
-जयसिंहपुरा खोर, भांकरोटा- 134
-जयसिंहपुरा खोर, दिल्ली रोड- 1752
-बगराना, आगरा रोड- 773
-अजमेर रोड- 27
-मुकुन्दपुरा भांकरोटा- 42
-रामला का बास, कालवाड़- 116
-महापुरा सेज के पास- 547
-बगरू खुर्द ठिकरिया- 20
-बगरू खुर्द ओमेक्स सिटी- 84
-श्यामपुरा, वाटिका रोड- 180
-नेवटा- 487

2. इन शहरों में भी...
भिवाड़ी में 104, चाकसू में 61, दौसा में 116, बालोतरा शहर में 76, अलवर शहर 364, अजमेर 184, पाली 502, प्रतापगढ़ शहर 129 व टोंक शहर में 276 आवास उपलब्ध हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग