जयपुर

जयपुर सहित 5 जिलों में घर बनाने का सपना हुआ महंगा, आवासन मंडल ने बढ़ाई आवासीय भूखंडों की दरें; जानें

जयपुर सर्कल के अलावा अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई गई हैं।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
Photo- Patrika Network

राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं में घर बनाने के लिए जमीन खरीदना अब महंगा सौदा हो गया है। मंगलवार को जारी आदेश में जयपुर में 900 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 7,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक की दरों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि व्यावसायिक और संस्थानिक भूखंडों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जयपुर सर्कल के अलावा अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सर्कल में भी आवासीय भूखंडों की दरें बढ़ाई गई हैं।

एक वर्ष पहले राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने जमीनों की कीमतें 8.50 से लेकर 26 फीसदी तक बढ़ाई थी। सबसे ज्यादा कीमतें हनुमानगढ़, झुंझुनूं की स्कीमों में बढ़ाई गई थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, पहली बार 43 न्यायाधीश, संदीप तनेजा स्थायी जज नियुक्त

जयपुर की प्रमुख योजनाओं में बढ़ी दरें

क्षेत्रइस वर्ष (2025)पिछले वर्ष (2024)
प्रताप नगर23,97019,465
वाटिका7,0454,890
महला3,5552,620
मानसरोवर41,09533,315
जवाहर नगर16,87015,545
मालवीय नगर18,89018,890
लालकोठी16,87015,545
इंदिरा गांधी नगर23,85019,395
नोट: दरें रुपए प्रति वर्ग मीटर में हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के 56 हजार बुजुर्ग AC ट्रेन और हवाई जहाज से करेंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा, जानें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

Published on:
23 Jul 2025 07:40 am
Also Read
View All

अगली खबर