
rajasthan budget 2023 Updates: बजट की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। भाजपा नेता लालचंद कटारिया ने अध्यक्ष के सामने सवाल उठाते हुए कहा कि पहली बात तो यह है कि पुराना बजट भाषण पढ़ा गया और दूसरी बात यह है कि यह बजट पुराना पढ़ा जा रहा है इस बात का पता कैसे तुरंत ही मुख्य सचेतक महेश जोशी को लग गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराना बजट का ही भाषण पढ़े जा रहा हैं। इससे यह बात साफ हो गई है कि बजट लीक हो गया है। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सात मिनट तक पुराना भाषण पढ़ रहे थे कि तो मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा उसके बाद अशोक गहलोत ने बजट घोषणा पढ़ना बंद किया।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा करता हूं...
मुख्यमंत्री ने ठीक 11 बजे बजट भाषण पढ़ते हुए कहा कि "इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी की घोषणा करता हूं। शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इस पर प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मनरेगा योजना में 100 दिन के रोजगार को राज्य सरकार के खर्चे पर बढ़ाते हुए 125 दिन करने की घोषणा। इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम गहलोत ने कहा- 1.18 करोड़..." फिर गहलोत अटक गए तो बीजेपी नेताओं ने शेम शेम कहा।
अधिकारियों पर आएगी आंच
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा को तलब कर लिया है। इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई। अब देखना यह होगा कि बजट को तैयार करने का श्रेय लेने वाली टीम में गाज किस पर गिरती है। माना जा रहा है कि इस तरह की चूक होने के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
Published on:
10 Feb 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
