
O! govt open the lock
जयपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही राजधानी जयपुर के स्मार्ट डवलपमेंट का प्रशासनिक चेहरा पूरी तरह से बदल गया है। जयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर से लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर के सीइओ तक बदल गए हैं। सरकार बदलने के साथ चली बदलाव की बयार नगर निगम होते हुए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड तक पहुंच गई। अब जयपुर शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, जेडीए, नगर निगम और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर हाउसिंग बोर्ड तक में नए चेहरे आ गए हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची में जयपुर शहर के विकास से जुड़ी संस्थाओं के प्रशासनिक मुखिया बदल गए हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया की जगह टी रविकांत को नया जेडीसी नियुक्त किया गया है। तो आलोक रंजन को सुरेश ओला की जगह स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। शहर में लो फ्लोर बसों का संचालन करने वाली संस्था जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) को भी नया प्रशासनिक मुखिया मिल गया है। आरएएस से प्रमोट होकर आइएएस श्यामलाल गुर्जर को जेसीटीएल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजस्थान आवासन मंडल में भी बदलाव हुआ है। डॉ रवि सुरपुर को हाउसिंग बोर्ड का नया आयुक्त बनाया है। यानी कि प्रदेश में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से जयपुर के विकास से जुड़ी सभी संस्थाओं का प्रशासनिक चेहरा बदल गया है। अब नए अधिकारी और मेयर कैसे काम करेंगे ये देखने वाली बात होगी।
स्वायत्त शासन, नगर निगम में बदलाव
नई तबादला लिस्ट में जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन को स्वायत्त शासन विभाग का शासन सचिव नियुक्त किया गया है। इससे स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े जयपुर नगर निगम समेत नगरीय निकायों को प्रदेश स्तर पर नया प्रशासनिक मुखिया मिला है। राज्य में सरकार बदलने के साथ ही जयपुर नगर निगम के महापौर भी बदल गए हैं। निवर्तमान महापौर अशोक लाहोटी सांगानेर से विधायक चुने गए तो अब उनकी जगह मनोज भारद्वाज कामकाज संभाल रहे हैं।
Published on:
26 Dec 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
