18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटीरियर डिजाइनर में हों ये कौशल

इंटीरियर डिजाइनिंग में टेक्नोलॉजी एक अहम पार्ट है, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दें

2 min read
Google source verification

यदि आपको डिजाइनिंग, कलर, साज-सज्जा से प्यार है तो इंटीरियर डिजाइनर के रूप में आप एक सफल कॅरियर बना सकते हैं। कोर्स के बाद आप स्वतंत्र या किसी कंपनी एवं रियल एस्टेट एजेंट के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। देखा जाए तो इंटीरियर डिजाइनर क्लाइंट की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए एक बजट तैयार करते हैं लेकिन इस फील्ड में सफल होने के लिए आपको कुछ खास तरह की स्किल्स को डवलप करना होगा। यहां आपकी संवाद कला प्रभावी होने के साथ ही रंगों की सही समझ होना भी जरूरी है। साथ ही मार्केट में आने वाले नए ट्रेंड के प्रति अवेयर रहना भी जरूरी है। अन्य जगहों के इंटीरियर को क्षेत्र विशेष के रूप में समावेशित करने की समझ भी हो। एक नजर इस ओर...

कम्युनिकेशन
डिजाइनर क्लाइंट के साथ आइडियाज पर विचार-विमर्श करता है। ऐसे में अपनी बात को प्रभावी तरीके से पेश करने के साथ ही क्लाइंट की बातों को भी ध्यान से सुनें। क्लाइंट के साथ बेहतर तरीके से काम करने के लिए ओरल कम्युनिकेशन के साथ ही रिटन कम्युनिकेशन पर भी ध्यान देना होगा।

स्पष्ट हो विजन
डिजाइनर के रूप में आपका विजन स्पष्ट होगा, तभी आप क्लाइंट के सामने कुछ नया और क्रिएटिव पेश कर सकते हैं। यदि विजन स्पष्ट होगा तो आप छोटी जगह को बहुत स्पेशियस दिखा सकते हैं। इसलिए स्पेस प्लानिंग, रूम फंक्शन की समझ होने के साथ ही स्पेशियल अवेयनेस भी जरूरी है।

काम में हो लचीलापन
इंटीरियर डिजाइनिंग का काम ९ से ५ की जॉब नहीं है। हालांकि आपके क्लाइंट्स अक्सर बिजनेसमैन हो सकते हैं। इसलिए उनके साथ ऑफिस टाइम के अलावा समय देना होगा। इसलिए इस फील्ड में काम के प्रति लचीलापन होना बहुत जरूरी है। गोल-ओरिएंटेड की स्किल को डवलप करें।

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल
प्रोजेक्ट आपकी प्लानिंग के अनुसार आराम से चलता रहे, इसके लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को विकसित करने पर ध्यान देना होगा। कई बार प्लानिंग में अंतिम समय में कोई बदलाव भी आ सकता है, इसलिए अपने माइंडसेट को इसी अनुसार तैयार रखना होगा। साथ ही ऑनगोइंग इंप्रूवमेंट पर भी ध्यान दें।

बजट तैयार करें
इस फील्ड के लिए स्ट्रॉन्ग बजटिंग स्किल जरूरी है। दरअसल, कस्टमर्स की यह डिमांड रहती है कि कम बजट के क्रिएटिव काम हो जाए, ऐसे में क्लाइंट्स को कनवे करने के लिए बजटिंग स्किल को डवलप करना जरूरी है। इसके लिए नेगोशिएशन एवं ट्रांसपेरेंसी पर ध्यान देना होगा। साथ ही अपना रिकॉर्ड भी तैयार करें।

इन स्किल्प पर दें ध्यान
इन सभी के अलावा प्रोएक्टिविटी, रियल एस्टेट, इंस्पेक्शन, पॉजिटिविटी, ईमेल मैनेजमेंट, कम्प्यूटर डिजाइनिंग, प्रॉपर्टी सेफ्टी कोड्स, स्ट्रेक्चरल डिजाइनिंग आदि सभी चीजों पर भी गौर करने की आवश्यकता है। क्रिटिकल थिंकिंग की स्किल को डवलप कर आप समस्याओं का बेहतर समाधान निकाल सकते हैं।