
REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 व 24 जुलाई में हुई परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 की प्रथम पारी से चतुर्थ पारी के प्रश्न पत्रों की अस्थायी आंसर की रीट की ऑफिसियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर अपलोड किया है।
परीक्षार्थी प्रश्न के उत्तर आपत्ति के लिया 300 रुपए के शुल्क में प्रति प्रश्न ऑनलाइन जमा कर के प्रमाण व फीस 25 अगस्त रात्रि 12 बजे तक का समय तय किया है। ऑफलाइन एवं बिना प्रमाण के प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। रीट की समन्वयक और शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से आपत्ति के संबंध में दिए प्रमाण प्रमाणिक पुस्तकों के होने चाहिए अर्थात गाईड, पासबुक आदि से नहीं होने चाहिए। अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न पर एक बार ही आपत्ति कर सकता है।
रीट आंसर-की का इंतजार साढ़े 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों कर रहे थे। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे। रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। प्रदेशभर में 1376 केन्द्र बनाए गऐ थे। परीक्षा पर नजर रखने के लिए 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गऐ थे। बाड़मेर और जालोर जिले में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया था। चौधरी ने बताया कि परीक्षा में कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी पंजीकृत करे थे।
कैसे करे आंसर की डाउनलोड
1. ऑफिसियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाए।
2. click to view answer key पर क्लिक करे।
3. exam shift Answer key
shift I (L1) Click to view
shift II (L2) Click to view
shift III (L3) Click to view
shift IV (L4) Click to view
पर क्लिक करे।
4. पीडीएफ डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगी।
Published on:
19 Aug 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
