जयपुरPublished: Mar 20, 2023 02:22:20 pm
Anand Mani Tripathi
G Club Firing : राजस्थान की राजधानी में जी क्लब पर फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले रितिक बॉक्सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
G Club Firing : राजस्थान की राजधानी में जी क्लब पर फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले रितिक बॉक्सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बॉक्सर की गिरफ्तारी नेपाल बार्डर के पास से हुई है। इस पर एक लाख रुपए का ईनाम है। गौरतलब है कि जनवरी में हुई जी क्लब पर फायरिंग मामले में राजस्थान पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी।