
झोटवाड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने सोशल साइड पर हथियार सहित फोटो डालकर लोगों में भय फैलाने के मामले में एक जने को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ उल्लया शांति नगर झोटवाड़ा का रहने वाला है और झोटवाड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की हो रही बढ़ोतरी एवं अवैध हथियारों से आए दिन फायरिंग से बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। थानाप्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झोटवाड़ा थाने का एचएस विशाल उर्फ उल्या झोटवाड़ा में है। इस पर पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से हथियार बरामदगी के प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार कहां से लेकर आया था और सोशल साइट पर फोटो डालने के पीछे उसका क्या मकसद था।
Published on:
16 Nov 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
