7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाइप बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार सुबह रोड नंबर 14 स्थित एक पाइप बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

जयपुर

Lalit Tiwari

Jun 18, 2025

विश्वकर्मा थाना इलाके में बुधवार सुबह रोड नंबर 14 स्थित एक पाइप बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 6 दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग सभवतः शार्ट सर्किट से लगी है।
एएफओ भंवर सिंह हाड़ा ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वीकेआई रोड नंबर 17 स्थित करणी कॉलोनी में चल रही शुभलक्ष्मी पाइप फैक्ट्री में लगी। ये फैक्ट्री कपिल अग्रवाल की हैं, यहां प्लास्टिक के पाइप बनाएं जाते है। बुधवार सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते धुएं का गुबार निकलता देख आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड की 6 दमकलों ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में 6-7 गैस सिलेंडर भी रखे थे। गनीमत रही कि किसी प्र​कार ​की जनहानि नही हुई। आग से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया।