
घटना के बाद मौके पर मौजूद दमकल
जयपुर। एमआईरोड स्थित कार बाजार में कार की डेन्टिंग पेटिंग करने वाली दो दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस का मानना है कि आग सभवतः शार्ट सर्किट से लगी है।
पुलिस के मुताबिक एमआईरोड पर कार की डेन्टिंग पेटिंग करने वाली दुकान है। शाम को अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दूसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। आलम यह था कि आग की लपटें तेजी से उठती हुई दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए तोड़ी दीवार दुकान पर पानी डालने के लिए दमकलकर्मियों को दीवार तोड़नी पड़ी। दीवार तोड़कर आग पर पानी डाला गया।
Updated on:
18 Dec 2024 10:10 pm
Published on:
18 Dec 2024 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
