scriptएमबीए में अपार संभावनाएं | Huge Opportunities in MBA | Patrika News

एमबीए में अपार संभावनाएं

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2021 11:53:43 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कोविडकाल में शुरू हुई नई इंडस्ट्रीज में मैनेजमेंट स्टूडेंट्स की बढ़ी हुई मांग है। यही वजह रही है कि एमबीए के स्टूडेंट्स को इस सत्र में पिछले सालों के मुकाबले बेहतर पैकेज ऑफर हुए हैं।

एमबीए में अपार संभावनाएं

एमबीए में अपार संभावनाएं,एमबीए में अपार संभावनाएं,एमबीए में अपार संभावनाएं

बड़े पैकेज पर मिल रहे प्लेसमेंट
. पोद्दार मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस में एमबीए का ओरिएंटेशन प्रोग्राम।


जयपुर

कोविडकाल में शुरू हुई नई इंडस्ट्रीज में मैनेजमेंट स्टूडेंट्स की बढ़ी हुई मांग है। यही वजह रही है कि एमबीए के स्टूडेंट्स को इस सत्र में पिछले सालों के मुकाबले बेहतर पैकेज ऑफर हुए हैं। पोद्दार मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस में आयोजित एमबीए के ग्यारहवें बैच के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में एक्सपट्र्स ने कुछ ऐसी ही बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की एमबीए से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में मैनेजमेंट टीम ने बताया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से स्किल डवलपमेंट के माध्यम से सिलेबस के अतिरिक्त कम्यूनिकेशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी करवाए जाते हैं और हर बैच को देश के किसी भी नामचीन बिजनेस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए ले जाया जाता है, जिससे वे मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान नए स्टूडेंट्स को गु्रप के चैयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से मैनेजमेंट के गुर सीखने के साथ ही नेटवर्किंग, टीम वर्क एवं सेल्फ रिलायंस भी सिखाया जाता है, जिसके चलते कॉलेज के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को पांच से पन्द्रह लाख तक के पैकेज मिले हैं। इस मौके पर मैनेजमेंट डिपाटमेंट हैड सुनील कक्कड समेत अन्य एक्सपट्र्स ने भी संबोधित किया तथा कम्यूनिकेशन स्किल को बेहतर करने के साथ ही समय का सदुपयोग किए जाने को कहा। एक्सपट्र्स ने आगामी दो वर्षों को कॅरिअर के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया तथा इस मौके पर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो