
जयपुर. मैं बहुत इमोशन रहती हूं, शायद इसी वजह से हर चीज का भाव मेरे मन को टच करता है। मैं चाहती हूं कि कोई किसी की बुराई न करे, समाज की व्यवस्था सही हो, आपस में प्रेम हो, सुंदर नेचर हो आदि। मैं ऐसी किसी भी मानवीय पीड़ा को देखती हूं, तो वो मुझे मन ही मन में परेशान करती है, फिर मैं उसे कैनवास पर उकेरने की कोशिश करती हूं, ताकि मैं लाइफ के प्रति पॉजिटिव रह सकूं। यह बातें आर्टिस्ट निर्मला सिंह ने कही। रविवार को उनकी सोलो पेंटिंग एग्जीबिशन ‘राग-रंग’ जवाहर कला केन्द्र की अलंकार आर्ट गैलरी में शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन हिम्मत शाह ने किया। सिंह ने पेंटिंग में अपने इमोशन, मानवीय पीड़ा, लोगों का दुख, प्रकृति, राजनीति की पीड़ा आदि को उकेरा है।
110 पेंटिंग डिस्प्ले
निर्मला ने 21 सितंबर तक चलने वाली एग्जीबिशन में 110 पेंटिंग डिस्प्ले की है। उन्होंने कहा कि यह अमूर्त कला है जो फिगरेटिव आर्ट का अगला रूप है। जिसमें अपनी भावनाओं को ज्योमैट्रिक रूप से प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी में तीन प्रकार के काम है, जिसमें वाटर, ऑयल व मिक्स मीडियम कलर शामिल है। गौरतलब है कि सिंह, देशभर में कई ग्रुप शो व सोलो पेंटिंग एग्जीबिशन लगा चुकी है।
Published on:
18 Sept 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
