22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मजहब की बेड़ियों को तोड़कर इस कलाकार ने यह क्या कह डाला, देखें वीडियो

महाभारत फैम अर्जुन से खास बातचीत

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 29, 2018

बीकानेर/ जयपुर. एक कलाकार के लिए इंसानियत ही धर्म है, अभिनय ही सब कुछ है। यह कहना है फिल्म अभिनेता फिरोज खान(अर्जुन) का। गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में भैरवाष्टमी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे फिरोज खान ने मंदिर परिसर में ‘राजस्थान पत्रिका’ से बातचीत में कहा कि फिल्मों में नेगेटिव (खल पात्र) रोल अदा करने में उन्हें अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह के रोल करने में अभिनेता को अपनी अभिनय क्षमता का भरपूर उपयोग करने का अवसर मिलता है। खलनायक का चरित्र निभाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन वे इस तरह का रोल निभाने में सहज महसूस करते है। महाभारत में अर्जुन का यादगार किरदार निभाने के बाद से ही यह चरित्र उनके दिल में रच-बस सा गया है। आज उनकी पहचान अर्जुन नाम से ही है। बड़े सहज भाव कहते है ‘मेरी मां भी इसी नाम से पुकारती है।’ फिरोज खान जिगर, मेहन्दी, फूल और अंगारे, कर्ण-अर्जुन सहित दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। आने वाले दिनों में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘ब्लेक लिस्ट’, सलमान खान के साथ ‘बॉक्सर’ व अजय देवगन के साथ ‘रवानगी’ रिलिज होने वाली है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी जिन फिल्मों की शुटिंग हुई है, वो सुपर-डुपर हिट रही है। खान ने बताया कि शिव शक्ति साधना पीठ(भैरव मंदिर) से उनका नाता 2010 से जुड़ा है, तब से वो कई बार यहां भैरवाष्टमी पर पुजन में शामिल होने के लिए आते रहे हैं। उन्होंने बताया कि साधना पीठ के पंडित मन मोहन किराड़ू उनके गुरु व मित्र थे। वे उनके दिल में सदैव रहेंगे। फिरोज खान शुक्रवार को भैरव पूजन-अनुष्ठान में शामिल होंगे।