जयपुर. राजधानी में लगातार छिटपुट बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी शहर में शाम को कई इलाकोें में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 22.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी में कई इलाकों में आसमान साफ रहा। शाम को जहां परकोटा, सांगानेर, मालवीय नगर, टाेंक रोड पर बारिश हुई। वहीं, रात को वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सीकर रोड, शास्त्री नगर आदि इलाकों में बारिश का दौर चला। शहर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया और रात का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार शहर में सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है।