
पत्नी गांव से आई जयपुर, जा रही थी ब्यूटी पार्लर, पति ने हमला कर किया घायल
जयपुर। बजाज नगर इलाके में एक महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी हाथ की नस कट गई। पीड़िता की ओर से बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
पुलिस के अनुसार देलारी निवासी ललिता बैरवा प्रतिदिन अपने गांव से जयपुर आती है। महेश नगर में स्थित ब्यूटी पार्लर में काम सीखने आती है। 11 अगस्त की सुबह वह गांधीनगर रेल्वे स्टेशन पर उतरी थी। यहां गेट नंबर-2 से जाने के लिए बाहर निकली तो पहले से घात लगाए बैठे उसके पति घनश्याम बैरवा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे ललिता के हाथ की नस कट गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलवस्था में पीड़िता को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़िता का उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।
Published on:
13 Aug 2023 12:20 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
