scriptHusband brought his wife 100 km away to see the film, in the interval, the wife sent her husband to bring popcorn, herself ran away with her lover | पत्नी को फिल्म दिखाने 100 किलोमीटर दूर लाया पति, इंटरवेल में पत्नी ने पति को पॉपकॉर्न लाने भेज दिया, खुद प्रेमी संग भाग गई | Patrika News

पत्नी को फिल्म दिखाने 100 किलोमीटर दूर लाया पति, इंटरवेल में पत्नी ने पति को पॉपकॉर्न लाने भेज दिया, खुद प्रेमी संग भाग गई

locationजयपुरPublished: Jul 13, 2023 11:16:19 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

मॉल के मल्टीप्लेक्स में लगी फिल्म का दोपहर के शो की दो टिकिट कानाराम ने ली। उसके बाद पत्नी और कानाराम फिल्म मे अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

lover_coupal.jpg
demo

जयपुर
पत्नी को सीकर से घुमाने के लिए पति जयपुर लाया। मॉल में शॉपिंग कराईए रेस्टोरेंट में खाना खिलाया और फिर दोनो मॉल में ही एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने लगे। फिल्म में इंटरवेल हुआ तो उसमें भी पति अपनी पत्नी के लिए पानी और पॉपकॉर्न लेने गया। वापस लौटा तो बस उसके बाद से अब थाने के चक्कर काट रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में फिलहाल आदर्श नगर पुलिस ने मिसिंग का केस दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.