14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने की हथौड़ा मारकर पत्नी और 2 बेटियों की निर्मम हत्या, घर से बदबू आने पर वारदात का पता चला

जयपुर में किराये पर रहने वाले मजदूर ने हथौड़े से वार कर पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अमित यादव तीनों शव छोड़ कर भाग गया।

2 min read
Google source verification
jaipur_crime.jpg

जयपुर/कालवाड़। करधनी थाना इलाके के सरना डूंगर इलाके में किराये पर रहने वाले मजदूर ने हथौड़े से वार कर पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अमित यादव तीनों शव छोड़ कर भाग गया। दो दिन बाद मकान से बदबू आने पर वारदात का पता चला। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर आरोपी को कनकपुरा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पत्नी किरण यादव (32) और बड़ी बेटी प्रिया (11) की हत्या 17 नवंबर को कर दी थी। अगले दिन छोटी बेटी रिया (06) की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गया।


आरोपी ने की थी लव मैरिज

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी फतेहपुर, उत्तर प्रदेश निवासी अमित कुमार उर्फ करण यादव है। वह सरना डूंगर इलाके में अगरबत्ती की फैक्ट्री में काम करता है। आरोपी ने पत्नी किरण से लव मैरिज की थी। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पर दो लाख रुपए का कर्जा हो गया था। उसने दो-तीन माह से मकान का किराया भी नहीं दिया था।


हत्या के बाद छोटी बेटी को लेकर घूमता रहा आरोपी

उदय सिंह यादव ने बताया कि पत्नी और बड़ी बेटी की हत्या के बाद आरोपी छोटी बेटी रिया को लेकर घूमता रहा। उसे बाहर खाना भी खिलाया। एक कमरे में पत्नी और बड़ी बेटी का शव पड़ा था और दूसरे कमरे में बेटी को लेकर सो गया। अलसुबह चार बजे आरोपी ने रिया की भी हथौड़े से हत्या कर दी। इसके बाद घर को बंद कर भाग गया।


एक माह पहले भी पत्नी पर किया था जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि एक माह पहले भी आरोपी ने पत्नी पर फावड़ा से जानलेवा हमला किया था। इससे वह बेहोश हो गई थी। इस बार आरोपी ने हथौड़े से हमला किया। मकान की देखरेख करने वाले हनुमान सैनी ने हत्या का केस दर्ज करवाया है।


साली की 23 नवंबर को है शादी

आरोपी ने हाल ही में साली अंकिता का रिश्ता भी तय करवाया था। अंकिता की सगाई बिलांदरपुर में महेंद्र नाम के युवक से हुई। शादी 23 नवंबर को होनी है। साली की सगाई के बाद से आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़ें : प्रेमी को पाने लिए टावर पर चढ़ गई शादीशुदा प्रेमिका, गांव वाले रह गए हक्के-बक्के