23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaKEYNOTE: जिस मुकाम पर हूं, पति के सपोर्ट से हूं: फराह खान

किसी भी महिला को पैरेंटिंग को जॉब की तरह नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह जिंदगी का अहम हिस्सा है...

3 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 05, 2016

farah khan

farah khan

जयपुर। जिंदगी में किसी भी महिला को आगे बढऩे के लिए पुरुष का सपोर्ट बहुत जरूरी है। बिना पुरुष के सहयोग से आगे नहीं बढ़ सकते। मेरे पति ने मेरा सपोर्ट किया। हर कदम में मेरा साथ दिया। उनके सहयोग से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं। यह कहना है प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का। वे शुक्रवार को होटल मैरियट में राजस्थान पत्रिका की ओर आयोजित की-नोट प्रोग्राम के तहत डिजाइनिंग योर लाइफ सेशन में बोन रही थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं इसमें पूरी तरह से विश्वास करती हूं कि बच्चों को जैंडर इक्वेलिटी के बारे में बताना चाहिए। नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, तो उसमें पुरुषों की भूमिका भी अहम है, इसलिए पुरुषों को भी उसी तरह का प्यार और सम्मान मिलना चाहिए।

फिल्मों की कमाई से तय होती है स्टार वैल्यू
सेशन के दौरान उनसे इंडस्ट्री को पुरुष प्रधान पर सवाल पूछा गया कि यहां अभिनेताओं के बराबर अभिनेत्रियों को भुगतना नहीं मिलता...? इस पर फराह बोलीं कि ऐसा नहीं है, जो जितना जनरेट कर सकता है, उसी के अनुसार उसे भुगतना किया जाता है। यदि फिल्म इंडस्ट्री की तीन स्टार 40 करोड़ रुपए मेहनताना लेते हैं और अभिनेत्रियों को चार करोड़ रुपए मिलते हैं, तो यह उस पर निर्भर करता है कि उनकी फिल्म कितना पैसा जनरेट कर पाती है।

डांस से मुझे खुशी मिलती है...
फराह खान कहती हैं कि डांस मुझे फोकस करता है, जिंदगी में खुशी देता है। हालांकि मैंने डांस की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन माइकल जैक्सन को डांस करते हुए देखते-देखते डांस सीखा। मैं सोशियोलॉजी की छात्रा रही हूं, क्योंकि उसमें कॉपी भरना काफी आसान होता था।

पैरेंटिंग टफ है या फिल्म मेकिंग...
इस सवाल पर फराह ने कहा कि मैं नहीं सोचती कि एक औरत के लिए पैरेंटिंग जॉब है। वह तो उसकी जिंदगी का हिस्सा है। पैरेंटिंग में काफी जिम्मेदारियां होती हैं। मैं घर पर भी बात करते समय भी काफी बातों का ध्यान रखती हूं, जबकि फिल्म मेकिंग में आपको पता रहता है कि वहां जाकर क्या काम करना है।

कोई काम मुश्किल नहीं होता...
क्या जिंदगी के सफर में फराह को कभी ऐसा लगा कि वो यह काम नहीं कर सकतीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मुझे कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि यह काम मैं नहीं कर सकती। कोई काम मुश्किल नहीं होता...बस, इंसान की दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। मेरे लिए कोई काम मुश्किन नहीं होता, क्योंकि यह मेरे नेचर में नहीं है।

बेस्ट एक्टर हैं शाहरुख खान
पत्रिका डॉट कॉम से हुई बातचीत में फराह खान ने शाहरुख की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री का न सिर्फ बेस्ट एक्टर हंै, सुपरस्टार हंै, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हंै। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है। मैं ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री उनके साथ काम करने के लिए मरती है। मेरा शाहरुख के साथ काम करने के पीछे एक नहीं, कई वजहें हैं। मसलन, हम अच्छे दोस्त हैं। सेट पर हमारे बीच काम को लेकर तालमेल अच्छा रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। मेरी अगली फिल्म में वो बतौर एक्टर नहीं है, लेकिन मेरी फिल्म के निर्माता शाहरुख ही हैं।



फराह की दो लड़कियां...
फराह की अगली फिल्म के केंद्र में दो लड़कियां हैं। कौन हैं वो लड़कियां? इस पर फराह ने कहा कि फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा। हां, इतना जरूर है कि फिल्म की कहानी वास्तविक है। अभी इस फिल्म की कास्टिंग का काम बाकी है। फिलहाल मैं सलमान की सुल्तान की कोरियोग्राफी को लेकर व्यस्त हूं। फिल्म के डांस नंबर की शूटिंग पर काम करना है। इसके बाद मेरी अनाम फिल्म की दोनों लड़कियों का चयन किया जाएगा।



ये भी पढ़ें

image