पत्रिका डॉट कॉम से हुई बातचीत में फराह खान ने शाहरुख की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री का न सिर्फ बेस्ट एक्टर हंै, सुपरस्टार हंै, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हंै। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है। मैं ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री उनके साथ काम करने के लिए मरती है। मेरा शाहरुख के साथ काम करने के पीछे एक नहीं, कई वजहें हैं। मसलन, हम अच्छे दोस्त हैं। सेट पर हमारे बीच काम को लेकर तालमेल अच्छा रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। मेरी अगली फिल्म में वो बतौर एक्टर नहीं है, लेकिन मेरी फिल्म के निर्माता शाहरुख ही हैं।