
इस एक्टर को पसंद है अपनी को-स्टार का डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म पसंद
जयपुर. 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' और 'कसम तेरे प्यार की' फेम अभिनेता शरद मल्होत्रा अब 'मुस्कान' में मेल लीड रौनक की भूमिका निभा रहे हैं। इसे लेकर शरद का कहना है, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि दर्शक मेरे शोज और मेरी परफॉर्मेंस को देखते हैं। 'मुस्कान' से मुझे और अपेक्षाएं हैं।' शरद अभिनेता के तौर पर किसी भी प्रोजेक्ट में कहानी और अपनी भूमिका पर फोकस करते हैं। वह कहते हैं, ''मुस्कान' में लीप के बाद कहानी ने जो मोड़ लिया, वह मुझे बहुत अच्छी लगी। इसमें वे सभी तत्व मौजूद हैं जो किसी शो को एंटरटेनिंग बनाते हैं।' शो में 14 साल के लीप के बाद मुस्कान के रोल में येशा रुघानी हैं।
हम एक दूसरे के किरदारों को अच्छे से समझते हैं
शो में येशा के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में उनका कहना है कि एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता कि किसी की ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री से ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री प्रभावित होनी चाहिए। येशा और मैं बहुत कम समय में अच्छी तरह घुल-मिल गए हैं। हम एक दूसरे के किरदारों को बहुत अच्छे से समझते हैं और एक दूसरे की मदद करते हैं। मुझे येशा का डेडिकेशन और प्रोफेशनलिज्म पसंद है। वहीं मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।
बता दें, यह शो कोलकाता के रेड लाइट एरिया पर आधारित है, जहां एक डांसर की बेटी अपनी लड़ाई लडऩे और बेहतर जीवन जीने की कोशिश कर रही है।
मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता
लोकप्रियता बड़ी जिम्मेदारी भी लेकर आती है। आप प्रशंसकों की अपेक्षाओं से कैसे सामंजस्य बैठाते हैं? इस पर शरद का कहना है, 'बेशक, लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं। मुझे पता है कि लोग 'मुस्कान' में लीप के बाद कुछ दिलचस्प देखने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उनको बहुत मजा आएगा। कलाकार के तौर पर मैं अपना बेस्ट देता हूं और जितना संभव हो सके टीम में शामिल सभी लोगों की मदद करता हूं। अपना बेस्ट देना उम्मीदों से निपटने का मेरा अपना मंत्र है। मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता, लेकिन हां, मैं अपनी क्षमता के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ काम जारी रखता हूं। ये बहुत अच्छा है कि लोगों को मुझसे बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि ये मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है।
Published on:
19 Sept 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
