5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: कौन हैं IAS अक्षय गोदारा? ज‍िनके लिए हिमाचल से राजस्थान आई सौम्या झा

IAS Akshay Godara: राजस्थान में उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़कांड को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं, टोंक कलक्टर सौम्या झा के साथ-साथ बूंदी ज‍िला कलक्‍टर भी काफी सुर्खियों में है।

3 min read
Google source verification
IAS Akshay Godara Saumya Jha

IAS Saumya Jha: राजस्थान में उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़कांड को लेकर सियासत गरमाई हुई है। वहीं, टोंक कलक्टर सौम्या झा के साथ-साथ बूंदी ज‍िला कलक्‍टर भी काफी सुर्खियों में है। आइए जानते है कि बूंदी कलक्टर कौन है? जिनके लिए सौम्या झा ने अपना कैडर हिमाचल प्रदेश से राजस्थान करवाया था। दरअसल, टोंक कलक्‍टर सौम्‍या झा के पत‍ि अक्षय गोदारा भी आईएएस हैं, जो इन दिनों बूंदी के ज‍िला कलक्‍टर हैं। खास बात ये है कि ये दोनों आईएएस कपल राजस्‍थान में तैनात हैं। सौम्या झा जहां टोंक की कमान संभाल रही है। वहीं, नजदीकी जिले की कमान अक्षय गोदारा के हाथ में है। दोनों ही पहली बार जिला कलक्टर बने है।

टोंक जिले में ही देवली ​उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग के समय निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। इसके बाद समरावता गांव में जमकर बवाल हुआ था। उक्त जिले की कमान सौम्या झा के हाथ में है, ऐसे में वो सुर्खियों में है। वहीं, उनके पति के बारे में खूब चर्चा हो रही है।

बता दें कि पिछले दिनों अक्षय गोदारा का 18 दिन में तीन बार ट्रांसफर हुआ था, ज‍िसके कारण भी वो काफी चर्चा में रहे थे। अक्षय गोदारा को पिछले साल 15 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण से जयपुर हेरिटेज निगम आयुक्‍त लगाया गया था। लेकिन, तीन दिन बाद ही व‍ाण‍िज्‍य कर व‍िभाग में अत‍िर‍िक्‍त आयुक्‍त लगा दिया था। इसके बाद 2 जून को ट्रांसफर करके कार्मिक विभाग में संयुक्‍त सचिव बनाया गया। ऐसे में मात्र 18 दिन में उनका तीन बार ट्रांसफर हुआ था। लेकिन, ऐसे में एक ​बा​र फिर वो सुर्खियों में है।

IAS Akshay Godara Profile story: कौन है अक्षय गोदारा?

अक्षय गोदारा राजस्थान के ही रहने वाले हैं। पाली ज‍िले के भाखरीवाला गांव के रहने अक्षय ने मुंबई आईआईटी से कंप्‍यूटर साइंस में बीटेक किया। इसके बाद पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की। वे 603वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने। लेकिन, दूसरे प्रयास में 2017 में 40वीं रैंक हासिल करके आईएएस बन और उन्हें राजस्‍थान कैडर मिला।

अक्षय गोदारा ने भरतपुर में अस‍िस्‍टेंट कलेक्‍टर के रूप में प्रशासन‍िक सेवा की शुरुआत की। फिर 2019 में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, नई दिल्ली में सहायक सच‍िव रहे। इसके बाद अजमेर, मावली और झाड़ोल में एसडीएम रहे। वे अजमेर व‍िकास प्राधिकरण के आयुक्‍त भी रहे। वर्तमान में वे बूंदी जिले के कलक्‍टर हैं और जिला कलेक्‍टर के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान के जिस जिले में नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, जानें वहां के पुलिस कप्तान कौन?

IAS Saumya Jha Profile story: कौन है सौम्या झा?

बिहार की रहने वाली सौम्या झा ने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी। वे हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं। चार साल पहले ही उनका कैडर बदला गया और वे राजस्थान आ गई। उन्होंने आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए अपना कैडर बदलवाया। सौम्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की। वर्तमान में सौम्या झा टोंक कलक्टर है। पति अक्षय गोदारा की तरह की आईएएस सौम्‍या झा की कलक्‍टर के रूप में पहली पोस्टिंग है।

ससे पहले सौम्या ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, जयपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभाई। सौम्या झा गिरवा (उदयपुर) में उपखंड अधिकारी और उपखंड मजिस्ट्रेट रह चुकी हैं। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-एडीपीसी, ईजीएस और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), टोंक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।


यह भी पढ़ें: कौन हैं सौम्या झा? जिनके एक आदेश के बाद राजस्थान में हुआ थप्पड़ कांड और मच गया बवाल