6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Arti Dogra : गहलोत की सेक्रेटरी रहीं ये IAS अफसर, अब भजनलाल सरकार ने दी नई ज़िम्मेदारी

IAS Transfer List in Rajasthan : गहलोत सरकार के सीएमओ में तैनात रहीं आईएएस आरती डोगरा इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उनके कामकाज और नवाचारों की सराहना खुद सरकार से लेकर आम जनता तक कई बार कई चुकी है।  

2 min read
Google source verification
IAS Arti Dogra new secretary information technology communication

देश की सबसे छोटे कद की आईएएस अफसर आरती डोगरा एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नई ज़िम्मेदारी से नवाज़ा है। वे सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की सेक्रेटरी बनाई गई हैं।

गौरतलब है कि आईएएस अफसर आरती डोगरा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान सीएम सेक्रेटरी के सबसे महत्वपूर्ण ओहदे पर रहीं थीं। सरकार बदलने के साथ ही वे अन्य कुछ अधिकारियों के साथ एपीओ कर दी गई थीं, जिसके बाद उन्हें नई ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी।

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकीं हैं
गहलोत सरकार के सीएमओ में तैनात रहीं आईएएस आरती डोगरा इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर ज़िम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उनके कामकाज और नवाचारों की सराहना खुद सरकार से लेकर आम जनता तक कई बार कई चुकी है।

पूर्व सीएम की सेक्रेटरी तैनात होने से पहले डोगरा स्पेशल सेक्रेटरी टू सीएम, जॉइंट सेक्रेटरी टू सीएम, अजमेर कलक्टर, बीकानेर कलक्टर, बूंदी कलक्टर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में प्रबंध निदेशक, अजमेर के ब्यावर में एसडीएम और अलवर एसडीएम पदों का महत्वपूर्ण ज़िम्मा बखूबी संभाल चुकी हैं।

'सुपरहिट' रहे कई नवाचार

दरअसल, आरती मूल रूप से देहरादून से हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान में परचम बुलंद किया हुआ है। बीकानेर कलेक्टर रहते हुए अप्रैल, 2013 में उन्होंने खुले में शौच से मुक्ति का अभियान ‘बंको बीकाणो’ की शुरुआत की थी, जिसकी काफी सराहना हुई। उनके इस अभियान को पंजाब, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी सराहा गया। अभियान के तहत गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत 196 ग्राम पंचायतों का सत्यापन किया गया।

‘बंको बीकाणो’ अभियान के दौरान बीकानेर देश का पहला ऐसा जिला बना, जहां पक्के शौचालयों की मॉनिटरिंग ‘आउट कम ट्रैकर सॉफ्टवेयर’ के माध्यम से मोबाइल द्वारा की जाने लगी। डोगरा दूसरे प्रांतों के अफसरों को भी इस अभियान का प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। देश के 18 राज्यों के प्रतिनिधिमंडल ने अभियान का अध्ययन किया। ब्रिटेन, थाइलैंड, यूएसए, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल आदि देशों के प्रतिनिधियों ने बीकानेर आकर अभियान की जानकारी ली। इसी तरह से डोगरा का ‘मिशन अगेंस्ट एनीमिया’ और ‘डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स’ अभियान को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।

युवाओं के लिए बन गई 'आदर्श'

आईएएस अफसर आरती डोगरा का कद भले ही छोटा है, पर हौंसले बुलंद हैं। यही वजह है कि वे युवाओं के लिए आदर्श बनी हुई हैं। छोटे कद की वजह से उन्होंने गिव-अप करने के बजाए अपने आप को प्रूव करने की ठानी। इसका ही नतीजा रहा कि वे आईएएस अफसर बनी।

आरती डोगरा बताती हैं कि सिविल सर्विसेज में जाने का निर्णय उनका खुद का था। पेरेंट्स ने हिम्मत बंधाते हुए ईमानदारी से अपना 100 प्रतिशत देने का हौसला जगाया और मैंने अपना लक्ष्य हासिल किया।