
IAS Athar Aamir Khan : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कलक्टर अतहर आमिर खान पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद पूरे परिवार में खुशियां छा गई। बता दें कि आईएएस अतहर 2015 बैच के आईएएस हैं। इन्हें आल इंडिया दूसरी रैंक मिली थी।
इस वक्त वे जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कलेक्टर हैं। अतहर आमिर खान ने इंस्टग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक ज्वाइंट पोस्ट में यह खुशखबरी साझा की। बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान ने 2022 में दूसरी शादी की थी। इससे पहले आईएएस टीना डाबी के साथ 2018 में पहली शादी हुई लेकिन चल नहीं पाई। जिसके दो साल बाद ही 2020 में दोनों का तलाक हो गया था। 2023 में टीना डाबी ने भी एक बेटे को जन्म दिया था। बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने राजस्थान के आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से शादी की है।
आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी ने गुरुवार को ज्वाइंट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि "अल्लाह ने हम दोनों को बेटे के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है। हम आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं।" कुछ दिनों पहले अतहर और महरीन ने ईद की फोटो भी शेयर की थी।
आईएएस अतहर आमिर खान की पत्नी डॉ. महरीन काजी डॉक्टर होने के साथ-साथ, इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं। टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर ने महरीन काजी से शादी की। आईएएस अतहर के प्रशंसक उनके पिता बनने का इंतजार कई सालों से कर रहे थे। अब तमाम फॉलोअर्स का इंतजार खत्म हुआ, लोग उन्हें ढेरों आर्शीवाद व बधाइयां दे रहे हैं। अतहर आमिर खान के इंस्टाग्राम पर सात लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। उनकी पत्नी महरीन काजी के 4.44 लाख फॉलोअर्स हैं। आए दिन दोनों अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।
Updated on:
21 Jun 2024 12:05 pm
Published on:
21 Jun 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
