UPSE 2014 RESULT: प्रदेश से कई अभ्यर्थियों का चयन, आईएएस दम्पति की बेटी की 91 रैंक
यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा-2014 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम में राजस्थान से भी कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अलवर शहर की गार्गी जैन ने 45वीं रैंक हासिल की है।
यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा-2014 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया।
परीक्षा परिणाम में राजस्थान से भी कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अलवर शहर
की गार्गी जैन ने 45वीं रैंक हासिल की है। आईएएस दम्पति की बेटी की 91 रैंक प्रदेश के आईएएस दंपत्ति की बेटी भी उन्हीं के नक़्शे कदम पर चल रही है। आईएएस डीबी गुप्ता और उनकी आईएएस पत्नी वीनू गुप्ता के बेटी कुहुक भूषण का सिविल सेवा परीक्षा में चयन हो गया है। इसी के साथ कुहुक और उनके माता-पिता का सपना पूरा हो गया। जारी हुए नतीजों में कुहुक ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 91 वीं रैंक बनाई है। मम्मी-पापा भी हैं आईएएस कुहुक के पिता देवेन्द्र भूषण गुप्ता और मां वीनू गुप्ता दोनों ही राजस्थान कैडर से आईएएस है। डीबी गुप्ता पीडब्लूडी में प्रमुख शासन सचिव और वीनू गुप्ता रीको में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं।
राजस्थान से ये भी हुए चयनित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से घोषित हुए नतीजों में प्रदेश के कई अन्य अभ्यर्थियों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश से ललित नारायण सिंह संदू 167 रैंक, राजेन्द्र पेंसिया 345 रैंक और देवी लाल 633 रैंक पर काबिज़ हुए हैं।
bikaner-soft-ias-selected-1212726.html">बीकानेर के मृदुल आईएएस में चयनित
पहले चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों का दबदबा घोषित नतीजों में पहले चार स्थानों पर महिला अभ्यर्थियों ने बाज़ी मारी है। इरा सिंघल ने परीक्षा में टॉप किया है वहीं रेनू राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना चौथे नंबर पर रहीं है। पहले पांच स्थानों एकमात्र पुरुष अभ्यर्थी के तौर पर सुहर्ष भगत जगह बनाने में कामयाब रहे।
180 बनेंगे IAS यूपीएससी ने कुल 1 हज़ार 236 उम्मीदवारों का चयन किया है। इन चयनित अभ्यर्थियों में से 180 कैंडिडेट आईएएस, 32 आईएफएस, 150 आईपीएस, 710 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए और 292 ग्रुप बी सर्विसेज के लिए चुने गए। 254 कैंडिडेट को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है।