
विभागीय जांच में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील ने नहीं दिए बयान, आपराधिक मामले में कोई नामजद नहीं
ओमप्रकाश शर्मा
अजमेर के गेगल क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना के बाद निलम्बित किए गए आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई और आईएएस गिरधर ने अभी तक विभागीय जांच में अपने बयान नहीं दिए हैं। यह विभागीय जांच पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस के डीआईजी रामेश्वर सिंह कर रहे हैं। इसी मामले की आपराधिक जांच में अजमेर पुलिस ने करीब दो सप्ताह में भी किसी को नामजद नहीं किया, जबकि मारपीट के कई सीसीटीवी फुटेज मिल चुके हैं। ऐसे में फाइल गत सप्ताह सीआईडी में स्थानांतरित कर दी गई। सीआईडी टीम भी अभी अजमेर नहीं पहुंची है।
उधर, परिवादी रेस्टोरेंट संचालक ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद भी विभागीय और आपराधिक मामले की जांच में गति नहीं दिखी है। उल्लेखनीय है कि घटना 11 जून की रात की है। जब अजमेर के गेगल क्षेत्र में रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पुलिस के साथ मिलकर कुछ लोगों ने मारपीट की। अजमेर पुलिस ने मामले को दबाया, लेकिन एक दिन बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए। सरकार को आईपीएस सुशील विश्नोई और अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त गिरधर की भूमिका का पता चला। उनके साथ कुछ अधिकारी और कर्मचारी थे, जो पार्टी मनाते हुए रेस्टोरेंट पहुंचे थे। फुटेज के आधार पर सरकार ने आईएएस और आईपीएस सहित आठ लोगों को निलम्बित किया।
दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जिम्मेदारी डीआईजी रामेश्वर सिंह को दी गई। इसमें अभी तक दोनों ही अधिकारियों ने अपने बयान नहीं दिए हैं। जानकार बताते हैं कि जांच पूरी करने के लिए आरोपी अधिकारियों का पक्ष जानना जरूरी है।
अजमेर पुलिस की भूमिका ठीक नहीं, सीआईडी की रफ्तार भी धीमी
गेगल थाने में दर्ज आपराधिक मामले की जांच उप अधीक्षक (अजमेर ग्रामीण) मनीष बडगुर्जर को दी गई थी। अजमेर पुलिस ने पहचान होने के बाद भी पहले किसी को नामजद नहीं किया। मामले को दबाने का प्रयास भी किया। मुख्य सचिव ने भी एक वीडियो कांफ्रेस में पुलिस व प्रशासन की इस भूमिका पर नाराजगी जताई थी। अजमेर पुलिस की भूमिका को देखते हुए 24 जून को मामले की फाइल सीआईडी में स्थानांतरित करने के आदेश हुए। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन की निगरानी में किए जाने के निर्देश दिए गए। तफ्तीश सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोंकरिया को दी गई है। सीआईडी टीम अभी तक अजमेर नहीं पहुंची है।
Published on:
04 Jul 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
