
बैंकर से बनीं आईआरएस और अब यूपीएससी में हासिल की 98वीं रैंक, जानें खुशबू लाठर की सफलता की कहानी
जयपुर. सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं और इस बार राजस्थान के लिए ढेरों खुशियां लेकर आए हैं। इनमें राजस्थान के कनिष्क कटारिया ऑल इंडिया टॉपर बने हैं तो वहीं जयपुर के ही अक्षत जैन दूसरे नम्बर पर रहे हैं। जयपुर की ही खुशबू लाठर ने तीसरे प्रयास में 98वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया है। इस परिणाम में खास बात है कि टॉप करने वाले 25 अभ्यर्थियों में से 10 लड़कियां हैं, जबकि 15 लड़के हैं। कुल 759 चुने गए अभ्यर्थियों में 577 लड़के और 182 लड़कियां हैं।
नागपुर में पदस्थ खुशबू लाठर ने प्रदेश की महिलाओं का मान बढ़ाया है। खुशबू लगातार कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करती रहीं। उन्होंने एमबीए (इकोनॉमिक्स) करने के बाद बैंक में नौकरी की और बाद में उनका चयन आइआरएस में हो गया। वर्तमान में खुशबू नागपुर में पदस्थ हैं। खुशबू के पिता राजस्थान पुलिस के स्पेशल डीजी एमएल लाठर हैं। उन्होंने बताया कि खुशबू का लक्ष्य आईएएस बनना ही था और इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही थी।
वैशाली नगर स्थित ऑफिसर्स कैंपस निवासी स्पेशल डीजी लाठर ने बताया कि तीसरे प्रयास में खुशबू को 98वीं रैंक मिली है। वैसे गत वर्ष ही उनका चयन आईआरएस में हुआ था। अपनी बेटी की इस सफलता पर पिता डीजी लाठर और मां सुमन फूले नहीं समा रहे। वह बेसब्री से अपनी बेटी का इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
06 Apr 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
