25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन अलसुबह फील्ड में उतरी आयुक्त रियार, अब सफाईकर्मी पहनेंगे रिफ्लेक्टर जैकेट

ias rukmani riar: ग्रेटर नगर निगम के सभी सफाईकर्मी अब रिफ्लेक्टर जैकेट पहनेंगे। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसर भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ही दौरा करेंगे। कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन ग्रेटर नगर निगम की पहली महिला आयुक्त रुक्मणि रियार आज अलसुबह फील्ड में उतरी।

2 min read
Google source verification
कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन अलसुबह फील्ड में उतरी आयुक्त रियार, अब सफाईकर्मी पहनेंगे रिफ्लेक्टर जैकेट

कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन अलसुबह फील्ड में उतरी आयुक्त रियार, अब सफाईकर्मी पहनेंगे रिफ्लेक्टर जैकेट

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के सभी सफाईकर्मी अब रिफ्लेक्टर जैकेट पहनेंगे। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसर भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ही दौरा करेंगे। कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन ग्रेटर नगर निगम की पहली महिला आयुक्त रुक्मणि रियार आज अलसुबह फील्ड में उतरी। उन्होंने सांगानेर जोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। करीब दो घंटे तक सांगानेर कस्बे सहित आसपास का दौरा कर लोगों से संवाद किया। वहीं सफाई कर्मचारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के निर्देश दिए।

आयुक्त रुक्मणि रियार ने सांगानेर फ्लाईओवर से सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद वे नामदेव कॉलोनी पहुंची और स्थानीय निवासियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया। आयुक्त करीब दो घंटे तक जोन कार्यालय के आसपास, सांगानेर कस्बा, मालपुरा रोड, 80 फीट रोड घूमी और सफाई व्यवस्था का जाजया लिया। इस दौरान हाजिरीगाह पहुंच, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की। हूपर चालकों से हर घर कचरा लेने के निर्देश दिए। इस बीच आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने और सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसरों को भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के निर्देश दिए।

ये भी दिए निर्देश
आयुक्त रुक्मणि रियार ने दौरे के जगह—जगह कचरा डिपो मिलने और खुल मैनहॉल मिलने पर अफसरों को शहर को कचरा डिपो फ्री करने निर्देश दिए। साथ ही जहां से कचरा उठ जाता है, वहां सफाई करने के भी निर्देश दिए। वहीं सड़क किनारे जगह—जगह पड़े कचरे को उठाने, डिवाइडर को सुंदर बनाने के भी अफसरों को निर्देश दिए। दौरे के दौरान स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज, सांगानेर जोन उपायुक्त संदीप दाधिच, उपायुक्त पशु प्रबंधन हरेन्द्र सिंह चिराणा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

सिंगलयूज प्लास्टिक पर रोक
आयुक्त रुक्मणि रियार को दौरे के दौरान ही लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते नजर आए, इस पर आयुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से पाबंदी लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : कक्षा 6 में हो गई थी फेल, अपनी मेहनत के दम पर बनी UPSC टॉपर, कलेक्‍टर पति से गजब का संयोग

ट्रांसफार्मर्स के लगेंगे जाल
आयुक्त रुक्मणि रियार ने खुले पड़े ट्रांसफार्मर के जालियां लगवाने के लिए जयपुर डिस्कॉम को पत्र लिखने के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग के खुले पड़े मैनहॉल को भी ठीक करने के लिए जलदाय विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।