
IBPS PO SO 2023
IBPS PO, SO 2023 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) आईबीपीएस (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (सीआरपी एसओ 2023) पदों के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब इन परीक्षाओं के लिए 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहले, समय सीमा 21 अगस्त थी। दोनों भर्ती परीक्षाओं के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। शुल्क भुगतान की समय सीमा भी 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर सितंबर में जारी हो सकते हैं और परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है। दोनों परीक्षाओं की सटीक तारीख और समय की घोषणा कॉल लेटर के साथ की जाएगी। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों के मामले में आईबीपीएस पीओ 2023 और एसओ 2023 का आवेदन शुल्क 175 रुपए, है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 850 रुपए है। IBPS PO/MT के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 462 है। IBPS SO के तहत विभिन्न पदों के लिए, रिक्तियों की कुल संख्या 1,402 है।
Published on:
22 Aug 2023 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
