16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Final Result 2025: जयपुर के हर्ष ने मारी बाजी, बोले- 12 घंटे तक की पढ़ाई, उम्मीद नहीं थी 7वीं रैंक आएगी

ICAI CA Result 2025: हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर जयपुर का नाम रोशन किया। सीए फाइनल के होनहारों से पत्रिका ने बातचीत की।

2 min read
Google source verification
Harsh-Garg

अपने परिजनों के साथ हर्ष गर्ग। फोटो: पत्रिका

जयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा मई 2025 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। इसमें घीवालों का रास्ता में रहने वाले हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर जयपुर का नाम रोशन किया है। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। जबकि सुभाष नगर निवासी नारायण गगड़ ने 20वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व बुआ को दिया है। सीए फाइनल के होनहारों से पत्रिका ने बातचीत की…

परिवार में खुशी का माहौल

हर्ष गर्ग के पिता कमल गर्ग सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं। माता मीना गर्ग प्राइवेट टीचर हैं। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया है। परिवार में भी खुशी का माहौल है। हर्ष ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के नजदीक रोजाना 12 घंटे तक पढ़ाई की। सीए इंटरमीडिएट में भी 16वीं रैंक आई थी, वहीं फाउंडेशन में भी अच्छा स्कोर रहा। हर्ष कहते हैं कि 7वीं रैंक की उम्मीद नहीं थी, बस यह पता था कि अच्छी रैंक आएगी।

लक्ष्य तय कर करें पढ़ाई

सुभाष नगर निवासी नारायण गगड़ की सीए फाइनल में 20वीं रैंक आई है। नारायण ने बताया कि उन्होंने रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है। शुरुआत में ऑनलाइन क्लासें ली। इसके बाद 6 माह सेल्फ स्टडी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता व बुआ को दिया है। नारायण का कहना है कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। रोजाना का टारगेट तय करके पढ़ाई करने से सफलता मिल जाती है।

सेल्फ स्टडी के लिए जो समय मिले, उसका उपयोग करें

टोंक रोड स्थित महावीर नगर में रहने वाली श्रुति अग्रवाल ने 32वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व टीचर को दिया है। श्रुति ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई की, परीक्षा नजदीक आने पर 10 से 11 घंटे रोजाना पढ़ाई की। श्रुति का कहना है कि सेल्फ स्टडी के लिए जो भी समय मिले, उसका सही उपयोग करना चाहिए। श्रुति के पिता सीताराम टिमाणी व्यवसाई है, जबकि मां मधु अग्रवाल गृहणी है।