
Farm Research : अब बाबा रामदेव बेचेंगे उन्नत बीज
अब बाबा रामदेव बेचेंगे उन्नत बीज
आईसीएआर के साथ पतंजलि का समझौता
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेदिक, औषधि और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में दबदबा कायम करने के बाद अब किसानों को उन्नत नस्ल के बीज मुहैया करवाकर खेती व किसानी के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ेगी। इस सिलसिले में पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीबीआरआई) ने रविवार को देश की शीर्ष अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ एक समझौता किया।
पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण और आईसीएआर के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने यहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और आईसीएआर के अंतर्गत आने वाले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के अधिकारी मौजूद थे। जैविक कृषि में पतंजलि के कार्यो की सराहना करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आईसीएआर और पतंजलि के बीच इस समझौते से एक दूसरे के सहयोग से आम किसानों के हित में काम करेंगे और आईसीएआर के अनुसंधान का आम किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि के सहयोग से जैविक खेती का देशभर में प्रसार होगा।
Published on:
01 Mar 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
