27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC CWC final: क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत, आज नई दिल्ली से साबरमती के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

ICC Cricket World Cup 2023 final: वर्ल्ड कप मैच देखने अहमदाबाद जाने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। कारण कि रेलवे ने नई दिल्ली -साबरमती (अहमदाबाद)–नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cricket_world_cup_final.jpg

ICC Cricket World Cup 2023 final: वर्ल्ड कप मैच देखने अहमदाबाद जाने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। कारण कि रेलवे ने नई दिल्ली -साबरमती (अहमदाबाद)–नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन शनिवार को नई दिल्ली-साबरमती (अहमदाबाद) स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5 बजे रवाना होकर शाम 7.20 बजे अलवर, रात 9.20 बजे जयपुर, रात 1123.बजे अजमेर, रात 2.12 बजे फालना, तडके 3.40 बजे आबू रोड व सुबह 4.45 बजे पालनपुर होते हुए रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती (अहमदाबाद) पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : वोट डालो सेल्फी लो, लाइक्स पर मिलेगा 10 हजार का पुरस्कार, जानिए क्या करना होगा

वापसी में यह ट्रेन साबरमती (अहमदाबाद) सोमवार को रात 2.30 बजे रवाना होकर सुबह 5.00 बजे पालनपुर, सुबह 5.45 बजे आबू रोड, सुबह 7.04 बजे फालना, सुबह 10.05 बजे अजमेर, दोपहर 1 बजे जयपुर व दोपहर 3.40 बजे अलवर होते हुए शाम 7.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिसमें 3 फर्स्ट एसी, 3 सैकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयनयान व 2 पावर कार होंगे।


यह भी पढ़ें : फरवरी तक राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला गया रूट


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग