
आईसक्रीम पार्लर संचालक को गोली मारने के बाद भी पकड़ने का पुलिस को दे रहा था चैंलेंज, गिरफ्तार
जयपुर jaipur latest news राजधानी के जवाहर सर्किल थाना (jawahar circle police station) इलाके से एक व्यापारी का रूपयों के विवाद को लेकर किडनैप (kidnep) कर गोली मारने के मामले में जयपुर पुलिस (jaipur police )को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ...पुलिस ने फ़ायरिंग करने वाले आरोपी गणेश शर्मा और उसके एक साथी कन्हैया को गिरफ़्तार कर लिया है...
पुलिस ने आरोपी गणेश शर्मा के पास से फ़ायरिंग में इस्तेमाल की गई एक अवैध पिस्टल और कई ज़िंदा कारतूस समेत एक गाड़ी बरामद की है...पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गणेश शर्मा का प्रोपर्टी व्यवसायी पीड़ित हनुमान शर्मा से रुपया को लेकर के कुछ विवाद चल रहा था... जिसके चलते गणेश ने अपने साथी के साथ मिलकर मालवीय नगर से हनुमान का किडनैप किया और कई किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान जगह पर उस पर फ़ायरिंग कर दी ...
हालाँकि घटना में हनुमान बाल बाल बच गया और उसके सिर्फ़ पैर पर गोली लगी घटना के बाद गणेश मौक़े से फ़रार हो गया और दौसा भरतपुर करौली समेत कई ज़िलों में छुपता रहा ...ख़ास बात यह है कि आरोपी गणेश शर्मा ने भी वॉट्सऐप कॉलिंग के ज़रिए पुलिस पुलिस को पकड़ने के लिए चैलेंज किया ....इस पर DCP वेस्ट राहुल जैन और उनकी स्पेशल टीम ने चैलेंज को स्वीकारते हुए आरोपी को दबोच लिया ...आरोपी जयपुर के दुर्गापूरा इलाक़े में एक फ़्लैट में छुपकर रह रहा था ...
यहाँ रहते हुए आरोपी ने पीड़ित हनुमान को 10 लाख रुपया की फिरौती के लिए कई बार वॉट्सऐप कॉलिंग कर धमकी भी दी...फ़िलहाल पुलिस गणेश के फ़रार अन्य साथियों की तलाश कर रही है ...प्रारम्भिक जाँच में सामने आया है कि आरोपी गणेश के ख़िलाफ़ जयपुर समेत कई ज़िलों के थानो हत्या, लूट, अर्मस, मारपीट चोरी के दर्जनों मुक़दमे दर्ज है....
व्यापारी हनुमान शर्मा को आरोपी गणेश शर्मा अपनी कार में बिठाकर ले गया। दरअसल हनुमान शर्मा और आरोपी गणेश शर्मा के बीच में लंबे समय से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। गणेश ने ही हनुमान को फोन कर विवाद को सुलझाने की बात कही और हनुमान की दुकान पर आकर उसे अपनी कार में बैठाकर साथ ले गया।
Published on:
16 Oct 2019 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
