24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइडीएफसी बैंक: ओएनडीसी में हुआ शामिल

विक्रेताओं तक पहुंच आसान

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

आइडीएफसी बैंक: ओएनडीसी में हुआ शामिल

मुंबई. आइडीएफसी फस्र्ट बैंक ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पहल, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में एक भागीदार के रूप में शामिल हुआ। यह भागीदारी बैंक के ग्राहकों को एक ऐसा नेटवर्क प्रदान करेगा जिससे खरीदारों की, विक्रेताओं तक पहुंच आसान बनेगी। ओएनडीसी नेटवर्क में आईडीएफसी फस्र्ट बैंक की यह शुरूआती पहल है जिसका धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। इस नेटवर्क से बैंक के ग्राहकों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा और आपसी लेन-देन तथा व्यवसाय करना आसान होगा।
बैंक ने ओएनडीसी के साथ पंजीकृत पार्टनर ऐप पर छोटे व्यापारियों, जो इसके चालू खाता ग्राहक हैं को शामिल करना शुरू कर दिया है। ऐप के माध्यम से छोटे व्यापारियों को ओएनडीसी के इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर लेनदेन करने और डिजिटली सक्षम बनाने तथा अपने कार्य को बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। आइडीएफसी बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी बी. माधिवनन ने कहा, एक प्रौद्योगिकी-प्रथम बैंक और डिजिटल पहलों को जल्दी अपनाने वाले के रूप में, हम एक तकनीकी-सामाजिक नवाचार का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं, जो खरीदारों और विक्रेताओं के ऑनलाइन व्यवसाय के तरीके में एक बेहतरीन बदलाव को गति देगा। ओएनडीसी का लाभ उठाकर, हम व्यापारियों को नेटवर्क प्रभाव जुटाने और बड़े पैमाने पर मूल्य अनलॉक करने में सक्षम बना सकते हैं। ओएनडीसी पूरी तरह से डिजिटल रूप से संचालित मॉडल है और बैंक के डिजिटल और सामाजिक-अच्छे लोकाचार के साथ संरेखित करता है।

ओएनडीसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर शिरीश जोशी ने कहा, नेटवर्क में शामिल होने के लिए दोनों पक्षों - खरीदारों और विक्रेताओं पर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए तैयार है। यह एक बड़ा डेवलपमेंट है और हम आईडीएफसी बैंक को दोनों पक्षों के नेटवर्क पर अधिक विकल्प प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।