23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free electricity : बिल बकाया तो राजस्थान में नहीं मिलेगी फ्री बिजली !

Now No free electricity in Rajasthan if any Bill Due : राजस्थान में जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिल बकाया है, उन्हें 100 यूनिट बिजली फ्री का फायदा संभवतया नहीं मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को इस छूट से बाहर रखने पर मंथन चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
if_bill_is_due_you_will_not_get_free_electricity_in_rajasthan.jpg

Now No free electricity in Rajasthan if any Bill Due : राजस्थान में जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिल बकाया है, उन्हें 100 यूनिट बिजली फ्री का फायदा संभवतया नहीं मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को इस छूट से बाहर रखने पर मंथन चल रहा है। डिस्कॉम्स ने इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज गेंद सरकार के पाले में डाल दी है।

ऐसे लाखों उपभोक्ता हैं, जिनका बिल बकाया और समय पर जमा नहीं करा रहे। यह अलग बात है कि चुनावी साल होने के कारण सरकार इस प्रस्ताव पर भी गहन मंथन कर रही है। राज्य में 1.54 करोड़ उपभोक्ता हैं। इसमें से 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 लाख उपभोक्ता हैं, सरकार के बजट घोषणा के बाद इनका बिल शून्य हो जाएगा। संभवतया यह अप्रेल से प्रभावी होगा।

इस तरह मिलेगी छूट..

यूं मिलेगी बिजली बिल में राहत