5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप ऑनलाइन बिल भरें और डिस्कॉम दे 5 हजार तक की छूट, क्या है इस नई योजना के पीछे का सच

अखबार से लेकर सोशल साइट्स पर लोगों के बीच एक चर्चा जोरों पर है। जैसे ही ये बात फेसबुक पर गई दूसरें राज्यों के लोग माथा गाढ़कर दिलचस्पी लेने लगे। आखिर सच है?

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

Jul 29, 2017

अखबार से लेकर सोशल साइट्स में लोगों के बीच एक चर्चा जोरों पर है, और वे ये कि जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिलों में 5 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। जैसे ही ये खबर फेसबुक पर गई दूसरें राज्यों के लोग माथा गाढकर दिलचस्पी लेने लगे।


डिस्कॉम की ओर से यह पहल हुई भी तो लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि राजस्थान के चुनावों को देखते हुए ये सरकार का नया पैंतरा हो सकता है। वहीं, कुछ ने कहा कि लोग जयपुर डिस्कॉम से कट रहे हैं इसलिए ये लोकलुभावन तरीका फेंक दिया है बिलधारकों पर। खैर जो भी है, एमडी आरजी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में यह निर्णय हो चुका है कि डिस्कॉम बिलों में छूट देगी। कैसे देगी, कि आप ऑनलाइन बिल भरें तो मेक इन इंडिया में आप विश्वास करें उसके बोनस के तौर पर।


जी हां, फैसले के मुताबिक बीते मई महीने में बीस हजार रूपए तक की राशि जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की लॉटरी डिस्कॉम निकालेगा। जिसमें चुने गए ग्राहकों को अधिकतम पांच हजार रूपए तक की राशि का इंसेटिव दिया जाएगा। साथ ही, अब बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अधिकतम 5 हजार रूपए तक की छूट दी जाएगी।


डिस्कॉम एमडी आरजी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में लिए गए निणज़्य के अनुसार डिस्कॉम में बीते मई माह में बिजली उपभोग राशि का भुगतान ऑनलाइन डिजीटल मोड से करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को कैशलेस भुगतान के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि देने की कवायद शुरू की गई है।


Read: राजस्थान में 51 जजों का तबादला कर दिया गया है, देखिए आपके इलाके में अब कौन भेजे गए हैं
डिस्कॉम में आगामी एक अगस्त को लॉटरी निकाल कर 100 उपभोक्ताओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें अधिकतम पांच हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि की छूट आगामी बिजली बिल में दी जाएगी।


Read: आमने सामने की टक्कर से दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें सवार छात्राएं जहां-तहां जा गिरीं