
अखबार से लेकर सोशल साइट्स में लोगों के बीच एक चर्चा जोरों पर है, और वे ये कि जयपुर डिस्कॉम द्वारा बिलों में 5 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। जैसे ही ये खबर फेसबुक पर गई दूसरें राज्यों के लोग माथा गाढकर दिलचस्पी लेने लगे।
डिस्कॉम की ओर से यह पहल हुई भी तो लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि राजस्थान के चुनावों को देखते हुए ये सरकार का नया पैंतरा हो सकता है। वहीं, कुछ ने कहा कि लोग जयपुर डिस्कॉम से कट रहे हैं इसलिए ये लोकलुभावन तरीका फेंक दिया है बिलधारकों पर। खैर जो भी है, एमडी आरजी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में यह निर्णय हो चुका है कि डिस्कॉम बिलों में छूट देगी। कैसे देगी, कि आप ऑनलाइन बिल भरें तो मेक इन इंडिया में आप विश्वास करें उसके बोनस के तौर पर।
जी हां, फैसले के मुताबिक बीते मई महीने में बीस हजार रूपए तक की राशि जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की लॉटरी डिस्कॉम निकालेगा। जिसमें चुने गए ग्राहकों को अधिकतम पांच हजार रूपए तक की राशि का इंसेटिव दिया जाएगा। साथ ही, अब बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अधिकतम 5 हजार रूपए तक की छूट दी जाएगी।
डिस्कॉम एमडी आरजी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में लिए गए निणज़्य के अनुसार डिस्कॉम में बीते मई माह में बिजली उपभोग राशि का भुगतान ऑनलाइन डिजीटल मोड से करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को कैशलेस भुगतान के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि देने की कवायद शुरू की गई है।
Read: राजस्थान में 51 जजों का तबादला कर दिया गया है, देखिए आपके इलाके में अब कौन भेजे गए हैं
डिस्कॉम में आगामी एक अगस्त को लॉटरी निकाल कर 100 उपभोक्ताओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें अधिकतम पांच हजार रुपए तक प्रोत्साहन राशि की छूट आगामी बिजली बिल में दी जाएगी।
Published on:
29 Jul 2017 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
