
FasTag
जयपुर। आज से 40 फीसदी कैश लेन से ही निकलेंगे, एनएचएआई ने 15 जनवरी से फास्टैग की अनिवार्य शुरू की, जयपुर में 61.27 के पास ही फास्टैग, प्रदेश में 60 फीसदी वाहन कर रहे उपयोग
जयपुर। प्रदेशभर में बुधवार से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। नेशनल हाइवे के टोल नाकों पर सिर्फ एक कैश लेन ही रहेगी। इसके अलावा सभी लेन में फास्टैग लागू रहेगा। ऐसी स्थिति में बिना फास्टैग लगाए अगर वाहन फास्टैग लेन से गुजरेगा तो उसे दोगुना टोल देना पड़ेगा। एनएचएआई ने 15 दिसंबर से टोल नाकों पर फास्टैग लागू कर दिया था, लेकिन अधिक ातायात वाले हाइवे पर एक महीने की छूट दी थी, जहां कैश लेन को दो कर दिया गया था। 15 जनवरी से सिर्फ एक कैश लेन ही रहेगी।
वहीं दूसरी ओर अगर टोल-प्लाजा पर फ़ास्ट टैग रीड नहीं होगा तो यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार फस्टैग मशीनें स्कैन करने में विफल होने की स्थिति में ही नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान होगा।
60 फीसदी के पास ही फास्टैग
इधर राजस्थान में फास्टैग की स्थिति को देखें तो 72 टोल नाकों से अभी सिर्फ 60 फीसदी वाहन ही फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में 40 फीसदी वाहनों को एक कैश लेन से ही निकलना होगा। वहीं जयपुर की बात करें तो फास्टैग वाहनों का आंकड़ा 61.27 है।
Published on:
15 Jan 2020 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
