बॉलीवुड में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) ने बीते दिनों ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने पद्मश्री देकर सम्मानित किया है। पद्मश्री प्राप्त करने के बाद पहली बार जयपुर आई रवीना टंडन (Padamshri Raveena Tandon) ने पत्रिका संवाददाता कमलेश अग्रवाल से खास बातचीत की।
सवाल
केजीएफ-2 (KGF-2) में आपने पीएम का किरदार निभाया, रियल लाइफ में अवसर मिला तो आपकी प्राथमिकता में क्या काम होगा
रवीना- मैं गर्ल्स एजुकेशन और महिला सशक्तीकरण जैसे काम से जुड़ी हुई है। इसी के साथ पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ जैसे विषय है जिन पर काम किया जाना चाहिए। मुझे कभी अवसर मिलता है तो इन पर जरूर काम करूंगी।
सवाल- शहर की लड़की गाना हिट होने के बाद शाहरूख खान के साथ छैया-छैया गाना भी आपका ऑफर हुआ लेकिन आपने छोड़ दिया क्यों
रवीना- उस समय गाने काफी हिट हो रहे थे। इस गाने का ऑफर आया था लेकिन लोगों के दिल-दिमाग में एक इमेज न सेट हो जाए। उनको लेकर स्टीरियोटाइफ नहीं बना लें। इसी वजह से उन्होंने गाने का ऑफर ठुकराना ही बेहतर समझा।
सवाल-ओटीटी को वर्तमान में फिल्मों के लिए कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं
रवीना- ओटीटी फिल्मों के लिए चुनौती कभी नहीं बन सकता है। ऐसे लोग जो अलग कहानी पर फिल्म बना रहे हैं जो कॉमर्शियल नहीं है या लगता है सिनेमाहॉल में नहीं चलेगी उनको ओटीटी से एक प्लेटफॉर्म मिला है। कलाकारों को अपनी एक्टिंग दिखाने का माध्यम कह सकते हैं।
सवाल- साउथ की फिल्में बॉलीवुड के लिए कितनी बड़ी चुनौती है
रवीना- मैं तो साउथ के हीरों के साथ कई फिल्में कर चुकी हूं। वैसे साउथ की फिल्म इंड्रस्टी को अलग करके नहीं देख सकते हैं वे सब भारतीय मूवी का हिस्सा हैं
सवाल- जयपुर में क्या पंसद है आपको
रवीना- जयपुर मेरा फेवरेट जगहों में से एक हैं। यहां आने के बाद मैं दाल-बाटी चूरमा जरूर खाती हूं। इसके अलावा झालाना सफारी (Jhalana Safari) करना मुझे पंसद है। शहर के बीच में इतनी सुंदर सफारी को व्यविस्थत करके रखा गया है। हमारे वहां भी नेशनल पार्क है लेकिन वहां अतिक्रमण हो गए हैं इसका दुख है।
रवीना टंडन ने उस दौरान ‘छैया छैया’ जैसा गाना सिर्फ इसीलिए छोड़ दिया था ताकि उन्हें लेकर लोगों के दिल-दिमाग में एक इमेज न सेट हो जाए। लोग उन्हें लेकर स्टीरियोटाइप न बना लें। खैर एक्ट्रेस ने ये भी माना कि उस दौरान उनके गाने इतने हिट हुए कि लोगों को ये लगने लगा था कि अगर फिल्म में रवीना है तो मतलब गाने तो अच्छे होंगे ही। इस बात पर उन्हें बहुत गर्व भी होता है।
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक रवीना टंडन अपनी कमाल की एक्टिंग के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती आ रही हैं। रवीना ने करीब 3 दशकों से ज्यादा समय तक फिल्मों में काम किया है। रवीना टंडन ने लगभग 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।