22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jvvnl Action: बिजली विभाग का बकाया वसूलने का अनोखा तरीका, नहीं दिया ​बिल तो उतार लाए कालोनी का ट्रांसफार्मर

Jvvnl Action : बिजली विभाग ने बकाया वसूलने का अनोखा तरीका अपनाया है। अब अगर किसी भी कालोनी या फिर गांव में ज्यादा बिजली बिल बकाया है तो ट्रांसफार्मर ही उतार लिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
photo_6098213125317833717_x.jpg

Jvvnl Action : बिजली विभाग ने बकाया वसूलने का अनोखा तरीका अपनाया है। अब अगर किसी भी कालोनी या फिर गांव में ज्यादा बिजली बिल बकाया है तो ट्रांसफार्मर ही उतार लिया जा रहा है। कोई व्यक्ति अगर नहीं मान रहा है तो उसका मीटर ही खोल लिया जा रहा है। इसके कारण अब बहुत तेजी से बिजली बिल जमा हो रहे हैं।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के 30 लाख रुपए बकाया होने पर क्षेत्र में 10 ट्रांसफॉर्मर उतारे एवं कस्बे में 23 उपभोक्ताओं के मीटर खोल लिए।इसके साथ 20 लाख 86 हजार रुपए राजस्व जमा किया। मनोहर थाना में हुई कार्रवाई के डर से बकायादारों में हड़कंप मच गया।

सहायक अभियंता ने बताया कि सालियाखेड़ा से 2 लाख 73 हजार 8 सौ रुपए बकाया होने पर 5 केवीए का एक व 16 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर उतारा। वहीं जसमाल का पुरा से 1 लाख 68 हजार 4 सौ 20 रुपए बकाया होने पर 10 केवीए का एक व भवाना का पुरा से 5 लाख 6 हजार 6 सौ 66 रुपए बकाया होने पर 10 केवीए का एक व कोलूखेड़ी मालियन से 6 लाख 35 हजार रुपए बकाया होने पर 16 केवीए का एक ट्रांसफार्मर उतार लिया गया।

इसके साथ ही 25 केवीए का एक व जालमपुरा का मजरा से 1 लाख 80 हजार रुपए बकाया होने पर 10 केवीए का 1 व टोड़रा से 5 लाख रुपए बकाया होने पर 10 केवीए का एक व 16 केवीए का एक व टोडरी जगन्नाथ से 2 लाख 90 हजार रुपए बकाया होने पर 16 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर उतारा। इसके अलावा मनोहरथाना कस्बे में 23 उपभोक्ताओं पर 3 लाख 42 हजार रुपए बकाया होने पर मीटर खोलकर कनेक्शन काट दिया।

उन्होंने बताया कि कस्बे में जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। उनके यहां रात्रि में भी चेकिंग की जाएगी। यदि वे उपभोक्ता विद्युत का उपयोग करते पाए जाते हैं तो उन पर बिजली निगम नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वीसीआर भरेगा