संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश शर्मा को मांग पत्र सौंपा। संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि जल्द ही सफाई कर्मियों की सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर ग्रेटर नगर निगम और हैरिटेज नगर निगम आयुक्त के अलावा नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले मुख्यालय के बाहर सभा हुई।