
लोको कारखाना में बुधवार सुबह से स्वास्थ्य जांच के लिए लंबी कतारें लग गई। रेलवे कर्मियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण ईसीजी सहित आंख और फेफड़ों की जांच के साथ कर्मचारियों ने रक्तचाप की भी जांच कराई। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान में कारखाना और रेलवे कर्मचारियों के लिए बुधवार दोपहर 11 बजे से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर गुप्ता ने किया। संघ के मंडल सचिव एस.आई.जैकब ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500-600 रेलवे कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मित्तल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विवेक माथुर, डॉ. प्रमोद दाधीच, रेलवे अस्पताल के डॉ. प्रदीप जैन और डॉ. अंबर दुबे ने परामर्श दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
