
आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम
जयपुर; मतदाता सूची में नाम जोड़ने के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को इस बार निर्वाचन विभाग चलो वोटर बनें: मिलाकर कदम से कदम बढ़ें थीम पर उत्सव के रूप में मना रहा है। इस उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को सुबह 7:30 बजे राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार से कॉमर्स कॉलेज केंपस तक आयोजित चल मैराथन से हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग पूरे प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान को 100 प्रतिशत समावेशी और त्रुटि रहित बनाने के लिए एक उत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि चल मैराथन का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है।
मतदाता सूची में नाम जोड़ना इस बार है खास
गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना इस बार खास है, क्योंकि वर्ष 2023 के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के आम चुनाव (लोकसभा चुनाव) में वोट डालने के लिए 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवा अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां पहले केवल एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते थे वहीं अब एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2023 को जो युवा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं, वे 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
पूरे प्रदेश में आयोजित होंगे कार्यक्रम-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडने का कार्यक्रम का आयोजन डीईओ, ईआरओ और बीएलओ स्तर पर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर 'कोई वोटर ना छूटे' थीम पर 'सहभागी चुनाव के लिए पेडल' साइकिल रैली और 'चलो वोटर बनें: कदम से कदम मिलाकर बढ़ें' थीम पर वोटर मैराथन (वाॅकाथाॅन) का आयोजन किया गया। साथ ही चुनाव पाठशाला के विशेष सत्र में मतदान केंद्रों पर मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट रोल (प्रारूप) का प्रकाशन और पठन किया गया। गुप्ता ने बूथ लेवल जागरूकता समूहों और विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से मतदाता सूची के प्रारूप पठन में सक्रियता से भाग लेने का आग्रह किया है।
Published on:
09 Nov 2022 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
