जयपुर। देशभर में अग्निवीर भर्ती किए जा रहे हैं। इन अग्निवीरों को एक लिखित परीक्षा भी देनी होगी। इस लिखित परीक्षा में युवाओं की तार्किक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। साथ ही कई अन्य विषयों पर भी उनकी परख होती है। पत्रिका के विशेष कार्यक्रम यूथ एंड सोल्जर के चौथे एपिसोड में कर्नल आरएस भंडारी ने युवाओं को भर्ती परीक्षा को लेकर खास टिप्स दिए। ऐसे में यदि युवा अग्निवीर बनना चाहते हैं तो इस 25 मिनिट के वीडियो में उनकी सभी शंकाओं का समाधान हो सकता है।