9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2025: बॉलीवुड के महाकुंभ का काउंटडाउन शुरु, आज जयपुर आएंगी ये हस्तियां; 8-9 मार्च को दिखेगा सितारों का जलवा

IIFA Silver Jubilee 2025: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
IIFA Silver Jubilee 2025

IIFA Silver Jubilee 2025: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया जा रहा है। यह IIFA अवॉर्ड्स का रजत जयंती संस्करण (25वां साल) है, जिसे बेहद भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा।

दरअसल, 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह का थीम- ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ रखा गया है, जो IIFA के गौरवशाली 25 वर्षों का जश्न मनाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। बता दें, यह आयोजन न केवल बॉलीवुड के बड़े सितारों को एक मंच पर लाएगा, बल्कि जयपुर की ऐतिहासिक विरासत को भी वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा।

आज से जयपुर पहुंचेंगे बॉलीवुड सितारे

बताते चलें कि 6 मार्च से ही बॉलीवुड सितारों का जयपुर आगमन शुरू हो जाएगा। आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 7 बजे तक कई बड़े फिल्मी सितारे जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आएंगे। आज माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, नेहा कक्कड़, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा, नोरा फतेही सहित कई सितारे जयपुर पहुंचने वाले हैं।

आपको बता दें, IIFA के इस आयोजन में 100 से अधिक बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की उम्मीद है, जो जयपुर को अगले कुछ दिनों के लिए बॉलीवुड का नया हब बना देगा।

IIFA 2025 के मुख्य आकर्षण

IIFA अवॉर्ड्स थीम- ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’

IIFA के इस विशेष संस्करण को भव्य बनाने के लिए ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’ थीम रखी गई है, जो पिछले 25 वर्षों में भारतीय सिनेमा की सफलता और वैश्विक पहचान को दर्शाएगी।

8 मार्च 2025- डिजिटल अवॉर्ड्स

IIFA 2025 की शुरुआत 8 मार्च को ‘शोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स’ से होगी। इस आयोजन में ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उभरते सितारों को सम्मानित किया जाएगा।

9 मार्च 2025- IIFA अवॉर्ड्स ग्रैंड फिनाले

9 मार्च को होगा IIFA का भव्य समापन समारोह, जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

स्टेज पर दिखेगा बॉलीवुड का जलवा

शाहरुख खान – अपनी रोमांटिक और चार्मिंग परफॉर्मेंस से फैंस को मंत्रमुग्ध करेंगे।
माधुरी दीक्षित – अपने क्लासिक डांस मूव्स से शाम को यादगार बनाएंगी।
करीना कपूर खान – राज कपूर को समर्पित एक विशेष प्रस्तुति देंगी।
शाहिद कपूर – एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धूम मचाएंगे।
कृति सेनन – अपने ग्रेसफुल डांस मूव्स से सबका दिल जीतेंगी।
नोरा फतेही – अपने ग्लैमरस डांस परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगाएंगी।
नेहा कक्कड़ – अपनी सुरीली आवाज़ से संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर करेंगी।

IIFA 2025 की मेजबानी

इस बार IIFA 2025 की मेजबानी बॉलीवुड के दो बड़े नाम करेंगे- करण जौहर और कार्तिक आर्यन। करण जौहर अपने मजेदार और शानदार होस्टिंग स्टाइल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी चुटीली बातों और चार्म से शो को और मजेदार बनाएंगे।

इस समारोह में 100 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल होंगे, जिनमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, कृति सेनन, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना प्रमुख हैं।

IIFA 2025 के लिए परफेक्ट लोकेशन

गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है। अल्बर्ट हॉल, हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर किला जैसी भव्य इमारतें इस शहर की शान हैं। IIFA 2025 के लिए जयपुर को चुने जाने के पीछे कई कारण हैं। यहां की ऐतिहासिक और शाही विरासत, पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए प्रसिद्ध और भव्य इवेंट के लिए बेहतरीन लोकेशन यहां उपलब्ध हैं।

भारतीय सिनेमा का वैश्विक मंच

IIFA केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का प्रतीक भी है। यह भारतीय फिल्मों, कलाकारों और तकनीशियनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि और पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

बताते चलें कि IIFA 2025 का यह सिल्वर जुबली एडिशन जयपुर के लिए ऐतिहासिक क्षण साबित होने वाला है। 8 और 9 मार्च को बॉलीवुड का जादू राजस्थान की राजधानी में छाएगा, जहां फिल्मी सितारों का ग्लैमर, संगीत और डांस का तड़का, और भव्य अवॉर्ड्स नाइट का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : पानी को लेकर रात 12 बजे तक चली विधानसभा, अवैध जल कनेक्शन पर होगी जेल; चोरी रोकने के लिए उठाए कड़े कदम