16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईजीसीएसई परीक्षा में आईआईएस की छात्राओं ने लहराया परचम

जनक शर्मा 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 25, 2021

आईजीसीएसई परीक्षा में आईआईएस की छात्राओं ने लहराया परचम

आईजीसीएसई परीक्षा में आईआईएस की छात्राओं ने लहराया परचम



जयपुर, 25 मई
कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से मंगलवार को जारी किए गए इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के परिणामों में क्षिप्रा पथ स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार पुन: शानदार परीक्षा परिणाम देकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में आईजीसीएसई मार्च सीरीज परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के 18 बच्चों ने अलग.अलग विषयों में ए स्टार और ए प्लस ग्रेड प्राप्त किए। स्कूल की छात्रा जनक शर्मा ने 4 विषयों में ए स्टार और 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं हिमांशी वाधवानी 5 विषयों में ए स्टार और 92.2प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही तथा जेविशा गोदारा ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके 3 विषयों में ए. स्टार प्राप्त किया है। स्कूल के विद्यार्थियों को कुल 39 ए. स्टार और ए ग्रेड प्राप्त हुए हैं।
स्कूल के निदेशक डॉ. अशोक गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और स्कूल की प्रधानाचार्या माला अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
हिमांशी वाधवानी ने अपने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कि उन्हें उम्मीद थी उनको इस परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल होंगे और उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं माता.पिता को दिया। वहीं जेविशा के पिता ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उन्हें पूरा विश्वास था कि उनकी बेटी अच्छे अंकों से पास होगी।