जयपुर

बर्थडे के दिन मुश्किल में घिरे IIT बाबा, कमरे में मिला कुछ ऐसा कि पकड़कर ले गई जयपुर पुलिस; मामला दर्ज

आईआईटी बाबा को जन्मदिवस के दिन जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

2 min read
Mar 03, 2025
आईआईटी बाबा

महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा अपने जन्मदिवस के दिन मुश्किलों में घिर गए। सोमवार को जयपुर में अभय सिंह (35) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद उसको जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल में सुसाइड का प्रयास कर रहा है। जिसके चलते पुलिस होटल पहुंची, वहां आईआईटी बाबा गांजे के नशे में था।

गौरतलब है कि इस दौरान पुलिस को उसके पास से गांजा मिला। अभय सिंह के कब्जे से गांजा की मात्रा कम होने के कारण जमानत पर रिहा कर दिया। बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

'पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं'- बाबा

बाबा ने रिहा होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस वालों से किसी ने बोल दिया कि बाबा जी आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस वाले अजीब से केस का बहाना करके आए, यहां करके कुछ और ही गए। पुलिस को उन्होंने 1.50 ग्राम दिखाया और कहा कि अब प्रसाद पर ये करोगे तो कुंभ में सबको गिरफ्तार करो। साथ ही आईआईटी बाबा ने कहा कि हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं।

पूछताछ पर बोले- 'मैं नशे में था…'

जबकि पुलिस का इस मामले में कहना है कि शिप्रापथ थाना पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। जांच के लिए थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ होटल पहुंचे।

अभय सिंह ने पूछताछ में अपने कब्जे से एक गांजे की पुड़िया निकालकर बताया और कहा कि मैंने गांजे का नशा किया था। नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो मेरे को जानकारी नहीं है। इस पर अभय सिंह के कब्जे से मिली गांजे की पुड़िया (1.50 ग्राम) को मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया। हालांकि बाद में रिहा कर दिया गया।

Published on:
03 Mar 2025 08:44 pm
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर