20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

6 महीने पहले जमाया था अवैध हथियारों का कारोबार, तीन सप्लायर और दो खरीददार सहित पांच को दबोचा, 7 पिस्टल बरामद

बगरू थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सप्लायर और दो खरीददार सहित पांच जनों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सात अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 29, 2023

बगरू थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सप्लायर और दो खरीददार सहित पांच जनों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सात अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 लाख 90 हजार रुपए की नगद राशि बरामद कर ली।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हथियार सप्लायर जाट कॉलोनी अजमेर रोड भांकरोटा निवासी बंटी चौधरी, धरियाबाद प्रतापगढ़ निवासी रवि कलाल उर्फ रवि चौधरी और पचवारा दौसा निवासी धरमवीर हैं। पुलिस ने बंटी से एक पिस्टल, कारतूस, रवि कलाल से दो पिस्टल दो कारतूस और धरमवीर से दो पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने हथियार खरीदने के मामले में पाटण सीकर निवासी मनीष शर्मा, वाटिका सांगानेर सदर निवासी विकास मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक- एक पिस्टल और एक एक कारतूस बरामद किया हैं।

इस तरह पकड़े आरोपी
डीसीपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई के सुपरविजन में पुलिस आयुक्तालय में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन आग के तहत जिले के सभी थानों की टीम को अवैध हथियार सप्लायर्स, खरीददार और अवैध हथियारों को कब्जे में रखकर चलने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। 29 मार्च को बगरू थाने पर तैनात स्पेशल टीम के कांस्टेबल रामेश्वरको सूचना मिली थी कि बगरू क्षेत्र में कुछ अवैध हथियार सप्लायर एक कार में घूम रहे है। जिनकी वर्तमान में सांझारिया और बेगस की तरफ लोकेशन है। इस पर पुलिस की तीन टीमों को अलग अलग जगह भेजा गया। एसआई जालम सिंह की टीम ने सांझरिया, बेगस, मणिपाल रोड तिराहे पर पहुंचे जहां पर एक कार खड़ी हुई मिली। जिसमें तीन संदिग्ध लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास हथियार और 4 लाख 90 हजार रुपए मिले। पुलिस ने तीनों आरोपी बंटी चौधरी, रवि कलाल और धर्मवीर को पांच पिस्टल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से कार भी जब्त की हैं।

एमपी में 12 हजार रुपए में खरीदते है पिस्टल
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह इंदौर मध्यप्रदेश से पिस्टल 12 हजार रुपए में खरीदकर प्रति पिस्टल 35 हजार रुपए में जयपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मनीष शर्मा और विकास मीणा को हथियार कुछ देर पहले ही बेचे है। इस पर पुलिस टीम ने मनीष शर्मा को बेगस रोड से और विकास मीणा को सांझरिया रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।