जेडीए प्रवर्तन शाखा ने जोन 13 में अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार बस्सी में सारण तिराहे के पास एईएन ऑफिस के पीछे नाले की जमीन पर कब्जा कर निजी खातेदार कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा था। चार बीघा क्षेत्र में बिना भू-रूपान्तरण करवाए रातोंरात ग्रेवल सड़क, बाउंड्रीवाल एवं अन्य निर्माण कर लिए गए थे जिन्हें जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया।