जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जोन 10 में कार्रवाई की। ग्राम खोरी रोपाड़ा में कार्रवाई कर अवैध रूप से बसाई कॉलोनी को ध्वस्त किया। यहां चार बीघा भूमि पर ग्रेवल की सड़कें व अन्य पक्के निर्माण कर लिए थे। कार्रवाई के दौरान इन सभी को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जो खर्चा हुआ है, वो भी काश्तकार से वसूल किया जाएगा।