
अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता दस्ता।
जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते की ओर से जगतपुरा स्थित श्रीराम विहार कॉलोनी में पांच मंजिला अवैध इमारत के जीरो सैटबैक में किए नियम विरुद्ध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-9 के श्रीराम विहार कॉलोनी में 304 गज के एक भूखंड पर बिना अनुमति 16 फ्लैट्स का अवैध रूप से निर्माण हो रहा था। जीरो सैटबैक, बायलॉज का उल्लंघन कर भूस्वामी ने सड़क तक अवैध निर्माण कर लिया था। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल के निर्माण के दौरान ही मामला जेडीए अफसरों के संज्ञान में आ गया था। तब जेडीए ने नोटिस देकर काम रुकवा दिया था। बाद में कोर्ट स्टे की आड़ में मिलीभगत से चोरी-छिपे निर्माण चलता रहा। इस पर प्रवर्तन दस्ते ने लोखंडा मशीन, जेसीबी एवं मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण ध्वस्त किया। दस्ते ने 6 लोखंडा मशीनों से 16 फ्लैट्स, स्टील्ट पार्किंग के अवैध निर्माण, 5वीं मंजिल की छत-दीवारों और शेष मंजिलों के सैटबैक के अवैध निर्माण को हटाया। संबंधित से सम्पूर्ण खर्चे की नियमानुसार वसूली की जाएगी।
Published on:
07 Apr 2021 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
