
अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा और अफीम बरामद, एक जना गिरफ्तार
सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की स्पेशल टीम ने टोंक में कार्रवाई कर गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में डोडा चूरा व अफीम बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े बदमाशों के बारे में पता लगा रही है।
महानिदेशक पुलिस (अपराध) एम.एल.लाठर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपित प्रेमचंद माहेश्वरी (51) निवासी लाम्बाहरिसिंह टोंक को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि आरोपित ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ इकठा किया हुआ है। सूचना पर टीम ने कार्रवाई कर गुरुवार को तस्कर प्रेमचंद के मकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। तलाशी में 89 किलोग्राम 270 ग्राम डोडा चूरा और 1 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित तस्कर प्रेमचंद को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया।इस मामले में प्रेमचंद माहेश्वरी के पुत्र अर्पितको मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर नामजद किया गया। उधर मालपुरा वृत्ताधिकारी चक्रवती सिंह ने मालपुरा में प्रेमचंद माहेश्वरी के भाई पुखराज माहेश्वरी के मकान की तलाशी ली जिसमें 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। टीम का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़, कांस्टेबल मुकेश कुमार, गंगाराम, विनोद कुमार और हैड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह की प्रशंसनीय भूमिका रही।
Published on:
27 Aug 2020 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
